‘पुष्पा: द राइज़’ के 4 साल: जब पुष्पराज सिर्फ किरदार नहीं, एक ब्रांड बना

0
20251217170506_pushpa

मुंबई{ गहरी खोज }: साल 2021 में पुष्पा: द राइज़ किसी तूफान की तरह आई और देखते ही देखते एक बड़े सिनेमाई सफर की ज़ोरदार शुरुआत बन गई। दमदार एक्शन, जबरदस्त गुस्सा, ताकतवर बैकग्राउंड म्यूज़िक, सुपरहिट गाने, यादगार किरदार और मज़बूत कहानी के साथ इस फिल्म ने सीधे लोगों के दिलों पर राज किया। दर्शकों पर इसका असर ऐसा पड़ा कि पुष्पा लंबे समय तक यादों में बस गई। अब जब फिल्म को चार साल पूरे हो चुके हैं, तो साफ कहा जा सकता है कि पुष्पा: द राइज़ आज भी अपनी ही अलग लीग की ब्लॉकबस्टर बनी हुई है।
फिल्म की चौथी सालगिरह के मौके पर मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को पुष्पराज के अवतार में दिखाता हुआ एक दमदार पोस्टर रिलीज़ किया, जिसमें उनका बेखौफ स्वैग साफ नजर आता है। इस खास मौके को यादगार बनाते हुए मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा—
“#Pushpa के RISE को 4 साल पूरे, और उसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना BRAND दर्ज करा दिया। 2021 की भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *