डिप्टी सीएम शर्मा ने किया ‘सेव बंगाल सेव इंडिया’ मुहिम के पोस्टर का अनावरण
रायपुर{ गहरी खोज }: पश्चिम बंगाल में सनातनी बंगालियों पर हो रहे कथित अत्याचारों और वहां सामने आ रहे जनसांख्यिकी बदलाव को लेकर छत्तीसगढ़ में रह रहे समस्त बंगाली समाज के सदस्यों ने ‘सेव बंगाल सेव इंडिया’ नामक जन-जागरूकता मुहिम की शुरुआत की है। इसी क्रम में इस मुहिम का आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत तैयार किए गए पोस्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्थित सभी कालीबाड़ी एवं बंगाली समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें इस मुहिम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजकों ने बताया कि उद्देश्य छत्तीसगढ़ में रह रहे प्रत्येक बंगाली समाज के सदस्य तक पहुंच बनाना और सामाजिक एकजुटता के साथ अपनी चिंताओं को लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से सामने रखना है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित अपने कक्ष में बंगाली समाज के प्रतिनिधियों के साथ पोस्टर का अनावरण किया। इस दौरान समाज के सदस्यों ने मुहिम के उद्देश्य, भावनाओं और अपेक्षाओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने समाज की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि लोकतंत्र में संवाद, सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों के माध्यम से अपनी बात रखना ही सबसे सशक्त मार्ग है। उन्होंने समाज को शांतिपूर्ण, संगठित और सकारात्मक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
‘सेव बंगाल सेव इंडिया’ मुहिम के माध्यम से बंगाली समाज ने यह संदेश दिया कि वे अपनी सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के लिए एकजुट हैं और देशभर में जागरूकता फैलाने की दिशा में निरंतर प्रयास करेंगे।
