बिरला ने संसद पर हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

0
T20251213199127

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बिरला ने संसद पर हुए हमले की बरसी के मौके पर शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “वर्ष 2001 में भारत की संसद पर हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त होने वाले हमारे साहसी सुरक्षाकर्मियों और कर्मठ कर्मचारियों के सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन। लोकतंत्र की इस सर्वोच्च संस्था की रक्षा करते हुए जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, उनके प्रति हम कृतज्ञ हैं। देश के प्रति उनकी अद्वितीय निष्ठा हमें निरंतर प्रेरणा देती है।”
उन्होंने कहा, “उन अमर वीरों ने जिस वीरता से आतंकवादियों का सामना किया, वह कर्तव्यपालन के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों व राष्ट्र रक्षा के प्रति भारत की अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है। भारत आतंकवाद के विरोध में हमेशा दृढ़ता से खड़ा रहा है। राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता केवल औपचारिक घोषणा नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है कि भारत किसी भी प्रकार की आतंकवादी मंशा के सामने कभी झुकेगा नहीं। यह अतुलनीय बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा का प्रेरणास्रोत बना रहेगा।” गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 में संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए पांच आतंकवादी संसद भवन परिसर में घुर गये थे। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में कई लोग मारे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *