असलहा का लाइसेंस लेने के लिए चेयरमैन ने खुद करवाई थी फायरिंग, चार पकड़े गए

0
6b8e547e8f1a11b78c42fdab5f672e19

जौनपुर{ गहरी खोज }: जिले के मछली शहर थाना क्षेत्र में रहने वाले चेयरमैन संजय जायसवाल के घर पर हुई फायरिंग मामले में शनिवार को चार लोग पकड़े गए हैं। इनमे एक बाल अपचारी शामिल है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए आरोपितों में पहसना निवासी निर्देश सिह उर्फ जुम्मन, अरूआवा निवासी हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू, संदहा का रहने वाला कुशल मिश्रा और एक नाबालिग है। इनके पास से अवैध असलहा ,कारतूस व तीन बाइक बरामद हुई हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि चेयरमैन मछलीशहर संजय जायसवाल असलहा का लाइसेंस लेने के लिए एक लाख रुपये देकर अपने घर पर फायरिंग करवाई थी। क्योंकि उस समय उनके भाई से विवाद चल रहा था।
एएसपी ने बताया कि यह घटना इसी साल 23 फरवरी को हुई थी। इस मामले में मछलीशहर थाने में मुकदमा भी दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस गहनता से जांच कर रही थी। इस मामले में चेयरमैन संजय जायसवाल से भी पूछताछ की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *