शादी और 45 लाख की ठगी: 4 शादियां छिपाने वाला आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग{ गहरी खोज } : दुर्ग जिले में मोहन नगर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले शातिर आरोपी बीरेंद्र कुमार सोलंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पूर्व की तीन शादियों की जानकारी छिपाकर दुर्ग की एक अधेड़ महिला से शादी की और उससे करीब 45 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया था। बाद में आरोपी के गुजरात में चौथी शादी करने का भी खुलासा हुआ है।
पीड़िता पेशे से शिक्षिका है, जिसने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी की पहचान वर्ष 2019 में एक मैट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। आरोपी अखबारों में भी शादी के विज्ञापन देता था और खुद को कुंवारा व पेशे से इंजीनियर बताता था।
आरोपी ने पहले महिला को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए राजी किया और करीब तीन वर्षों तक पति-पत्नी की तरह साथ रहा। इस दौरान वह गुजरात की एक निजी कंपनी में नौकरी करने का हवाला देकर दुर्ग और गुजरात के बीच आता-जाता रहा। वर्ष 2023 में दुर्ग के एक होटल में दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी भी की।
शादी के बाद आरोपी ने मकान खरीदने का झांसा देकर अलग-अलग समय पर पीड़िता से कुल 32 लाख रुपये नकद, 12 लाख रुपये नकद और करीब 1 लाख रुपये के जेवर ले लिए। पीड़िता ने यह रकम बैंक लोन और गोल्ड लोन लेकर दी थी। इसके बाद आरोपी अचानक फरार हो गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसी अवधि में गुजरात में एक सरकारी डॉक्टर से शादी की और आईवीएफ के जरिए जुड़वां बच्चों का पिता भी बना। इससे पहले की दो शादियों से भी उसके बड़े बच्चे हैं। संदेह होने पर पीड़िता खुद गुजरात पहुंची और जांच के बाद आरोपी की तीन शादियों का सच सामने आया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी उम्रदराज महिलाओं को निशाना बनाकर शादी के नाम पर ठगी करता था। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य संभावित पीड़ित महिलाओं की भी जानकारी जुटा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
