मुख्यमंत्री करेंगे अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन का शुभारंभ

0
f0cbf556f5abe61f0281db7050361d2d

जोधपुर{ गहरी खोज }: आगामी बीस दिसंबर को शुरू हो रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर महासम्मेलन के मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा और स्वागताध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए हो रहे इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वरोजगार और पारिवारिक मूल्यो के संरक्षण के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आज आवश्यकता है।
समाज के अध्यक्ष आरके ओझा एवं समन्वयक कैलाश सारस्वत ने बताया कि सम्मेलन पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन समाज के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा, जिसमें देश-विदेश से पांच हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक और पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक विभिन्न प्रदेशों के समाजबंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। साथ ही अमेरिका, कनाडा, यूके, दुबई, सिंगापुर सहित कई देशों में बसे सारस्वत परिवारों का भी प्रतिनिधित्व रहेगा।
महासम्मेलन का उद्देश्य महासम्मेलन का उद्देश्य समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिक मूल्यों और आधुनिक युग की चुनौतियों के बीच मजबूत सेतु बनाना है। सम्मेलन में पहली बार समाज के आध्यात्मिक गुरुओं, सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े विद्वानों, उद्योग-व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों तथा युवा नेतृत्व का एक ही मंच पर समन्वय दिखाई देगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में विविध सत्रों, विचार-गोष्ठियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोहों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के इतिहास, वर्तमान और भविष्य की दिशा पर व्यापक चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *