उत्तराखंड में धर्म आधारित मनमानी की नहीं दी जाएगी छूट: मुख्यमंत्री

0
2b8f48aafed2585c10230eec8ce590e2
  • मुख्यमंत्री ने किया 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

नैनीताल{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि धर्म पर आधारित मनमानी की छूट नहीं दी जाएगी। राज्य में हरी-पीली चादरें डालकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को वहीं भेज दिया जाएगा, जहां से वह आए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जनपद के भीमताल विकासखंड के लेटीबुंगा क्षेत्र में 112 करोड़ 34 लाख रुपये की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार सुंदरखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरकर लेटीबुंगा पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भीमताल विधानसभा और नैनीताल जनपद के समग्र विकास को सरकार प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने भीमताल से खुटानी, धारी, धानाचूली होते हुए देवीधूरा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग-10 की दयनीय स्थिति पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाए गए प्रश्न पर त्वरित संज्ञान लेते हुए लगभग 9.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिए जाने की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने भवाली का नाम लिये बिना यहां जंगल में बनी एक धार्मिक इमारत के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का तीव्र विस्तार हो रहा है। उन्होंने कैंची धाम, नैना देवी मंदिर तथा मुक्तेश्वर धाम सहित पौराणिक स्थलों के पुनरोद्धार को भी प्राथमिकता पर संचालित बताया। पलायन आयोग की नवीन रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में रिवर्स पलायन में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तो बेरोजगारी में 4.4 प्रतिशत कमी आयी है तथा नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर आया है। इससे राज्य की विकास दिशा पुष्ट होती है।
उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं पर कठोर नियंत्रण के लिये राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके पश्चात 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा मिली है तथा 100 से अधिक नकल माफिया अभिरक्षा में भेजे गये हैं। भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता नीति के अंतर्गत 200 से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भीड़ापानी, नाई, डालकन्या, देवनगर, सिलौटी एवं सुंदरखाल में मिनी स्टेडियम निर्माण, ओखलकांडा के करायल बैण्ड-टकुरा वन चौकी मार्ग के डामरीकरण, भीमताल बाईपास नहर को कवर करने का शेष कार्य पूर्ण कराने, भीमताल में अतिरिक्त पार्किंग एवं नया रोडवेज बस स्टेशन स्थापित करने, अग्निशमन केंद्र खोलने, नौकुचियाताल-खड़की-खरौला मार्ग मिलान और कसियालेख-काफली-पदीकनाला एवं बड़ोन-सिमलिया-साननी मोटर मार्गों के सुधार कार्य की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर महिला स्वयं सहायता समूहों और विभागीय स्टॉलों का भी निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों की सराहना की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दर्मवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आज पार्टी में शामिल हुई धारी की ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भवाली बाईपास सुधार, भीमताल बाईपास सड़क सुधार, नैनीताल स्थित 50 शैया क्रिटिकल केयर यूनिट, हल्दूचौड़ एलबीएस कॉलेज में पुस्तकालय एवं बहुउद्देश्यीय हॉल, पुछड़ी क्षेत्र में गौशाला तथा जाडापानी विद्यालय में पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब एवं विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। साथ ही लालकुआँ महाविद्यालय में परीक्षा भवन, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में चारदीवारी, गौलापार स्टेडियम के सुरक्षा कार्य, बेतालघाट, पंगोट-दैचौरी और ओखलकांडा के सभागार सहित अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्रीय विकास के लिए स्वीकृत योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *