पद्मश्री राम सरन वर्मा की सफलता बनी कृषि क्रांति की मिसाल

0
cb4277598325a5c2e96d5700af43a55b

बाराबंकी पहुंचे मुख्यमंत्री ने पद्म श्री राम शरण वर्मा की जमकर सराहना की

बाराबंकी{ गहरी खोज }: 32 वर्ष पहले 6 एकड़ से खेती शुरू करने वाले राम सरन वर्मा आज 275 एकड़ में वैज्ञानिक और सहकारिता आधारित कृषि का मॉडल तैयार कर चुके हैं। वे केला, टमाटर, आलू, तरबूज, खरबूजा, मेंथा और गेहूं सहित अनेक फसलों की उन्नत खेती कर रहे हैं। टिश्यू कल्चर केले की तकनीक ने पूरे प्रदेश में हजारों किसानों को नई दिशा दी है। श्री वर्मा ने बताया कि टमाटर की खेती में 60 हजार रुपये की लागत पर 2 से ढाई लाख रुपये तक लाभ मिलना संभव हुआ है। छोटे किसान जो पहले 20-25 हजार रुपये सालाना कमाते थे, अब डेढ़ से दो लाख रुपये कमा रहे हैं। श्री वर्मा वर्षभर में 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने में सक्षम हैं। वर्ष 2020 में योगी सरकार की अनुशंसा पर केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा था।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, सतीश शर्मा, सुरेश राही और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने यहां लगे कृषि स्टालों का निरीक्षण किया, किसानों को ट्रैक्टरों की चाबियां व चेक वितरित किए। कृषि विभाग ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने जनपद की किसान पाठशाला में भाग लेकर नई तकनीक, 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप, 40–50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र, बागवानी, रेशम पालन, पशुपालन और मधुमक्खी पालन जैसी योजनाओं का लाभ उठाएं। प्रदेश में अब तक 1.90 करोड़ किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
किसान पाठशाला के इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि आधुनिक तकनीक, पारदर्शी नीतियां और खेत पर आधारित नीति-निर्माण ने उत्तर प्रदेश की कृषि को नए युग में प्रवेश करा दिया है। मुख्यमंत्री योगी का संदेश भी साफ था कि किसान मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा, और किसानाें की समृद्धि ही उत्तर प्रदेश के विकास की असली धुरी है।
मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसान पद्मश्री राम सरन वर्मा सहित किसान पंकज कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, अमित मिश्रा, गुरुदत्त सिंह, गुरु तेग सिंह, दिनेश चंद्र वर्मा, राम अकबाल वर्मा और बबलू कश्यप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
देशराज, दिनेश प्रताप सिंह, धीरेंद्र वर्मा, अजय कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर प्रजापति, गुरदेव सिंह और बबलू कश्यप आदि लाभार्थियों को डेमो चेक और चाबी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ईफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी, प्रभारी मंत्री/ राज्य कारागार मंत्री सुरेश राही, राज्य मंत्री, खाद एवं रसद सतीश शर्मा, जिला प्रभारी एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, राज्य मंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख, एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सिंह वर्मा उर्फ भुल्लन, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक हैदरगण दिनेश रावत, विधायक कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक रुदौली राम चंद्र यादव, एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद प्रियंका रावत व उपेंद्र रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, डीजी/एडीजी जोन सुजीत पाण्डेय,मंडलायुक्त अयोध्या राजेश कुमार, आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम रामनगर गुंजिता अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के., एडीएम निरंकार सिंह, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, एसडीम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *