बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम, स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती

0
1e3f625b7a3b17ed1f28417c6aa28301

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में बेटियों की सुरक्षा को नई मजबूती देने के लिए एक अहम पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। स्थानीय विधायक रविंद्र नेगी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई इस पहल के तहत स्कूलों की छुट्टी के समय अब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और पीसीआर वैन की नियमित तैनाती रहेगी।
रविंद्र नेगी ने एक्स पोस्ट में कहा कि यह कदम उन हालात को और सुरक्षित बनाएगा जहां हमारी बेटियां निश्चिंत होकर घर लौट सकें। यह वही परंपरा है जिसे पीढ़ियां संभालती आई हैं। जहां समाज अपनी बेटियों को सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास का साथ देता है और आज हम उसे और मजबूत कर रहे हैं।
इससे पहले विधायक ने पूर्वी स्कूल ब्लॉक मंडावली में सड़क और नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस मौके पर निगम पार्षद शशि चांदना मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के दैनिक जीवन में नई सुविधा, सुरक्षा और सुगमता लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *