कांगड़ा में दो मामलों में 8.55 ग्राम चिट्टा बरामद, चार युवक गिरफ्तार

0
9ee614646c6b48db5af2e7a4f1e381c4

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम ने दो अलग अलग मामलों में 8.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इन मामलों में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ आगामी कार्यवाही जारी है।
पहले मामले में गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी नम्बर एचपी-39एफ-9772 में बैठे अगम कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी गांव बीरता डाकघर घुरकड़ी तहसील व जिला कांगड़ा उम्र 23 साल, अभिषेक पठानिया उर्फ अभी पुत्र संजय कुमार निवासी गांव भडभाल डाकघर मटौर तहसील व जिला कांगड़ा उम्र 25 साल तथा अजय चौधरी उर्फ हनी पुत्र अन्गद राम निवासी गांव व डाकघर पासु तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा उम्र 29 साल को 7.11 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त थे और पुलिस की निरंतर निगरानी में थे। यह तीनों निर्माणाधीन सड़क फोर लेन चाहड़ी में कार साइड में खड़ी करके चिट्टा बेचने की फिराक में थे।
पुलिस को सूचना की पुष्टि के पश्चात, पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को मौका पर रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी के दौरान उक्त कार में आरोपियों के कब्जे से 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया तथा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पालमपुर पुलिस द्वारा युवक से 1.44 ग्राम चिट्टा बरामद वहीं दूसरे मामले में पालमपुर पुलिस ने पालमपुर के तहत विन्द्रावन में हरुण सैमुयल पुत्र स्व सुनील कुमार निवासी वार्ड नम्बर 8 गांव ठाकुरद्वारा डाकखाना मारण्डा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा, उम्र 22 साल के कब्जे से 7.11 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना पालमपुर में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी हरुण सैमुयल एक अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *