विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी महिला पंजाब से काबू

0
dbe8d79530af231d0ba04c7d9939c726

धर्मशाला{ गहरी खोज }: कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर ठगी की आरोपी महिला को पुलिस ने पंजाब के मालेरकोटला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को थाना नगरोटा बगवां लाकर आगामी कार्यवाही की है। गौरतलब है कि दिलबाग सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव व डाकघर खरट तहसील बड़ोह जिला कांगड़ा ने एक शिकायत पत्र दिया था जिसमें उसने अपने बेटे अक्षय से विदेश में नौकारी का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रूपये ऐंठने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर थाना नगरोटा बगवां में 2 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पंजाब की कमलजीत कौर नामक महिला पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था। कमलजीत कौर पहले मलोशिया व साइप्रस जैसे देशों में काम कर चुकी है और हाल ही में भारत वापस आयी थी। कमलजीत कौर का एक स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से अक्षय से संपर्क हुआ और उसने अक्षय को इटली में नौकरी दिलवाने का दावा किया जिसके लिए कमलजीत कौर ने अक्षय से 5.5 लाख रुपए वसूल करके किसी कंसल्टेंसी के बजाए अपने भाई और पति के अकाउंट में पैसे डलवा लिए। इस पूरे समय वह अक्षय और उसके परिवार का बेवकूफ बनाती चली गई और मामला यहां तक पंहुच गया कि अक्षय को दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह कहकर बुलवाया गया कि उसका वीज़ा लग चुका है व वर्क परमिट तैयार है तथा इटली जाने के लिए टिकट करवा दी गई है। उसे केवल दिल्ली आकर विमान चढ़ना है। वहीं जब अक्षय दिल्ली पंहुचा तब कमलजीत कौर ने उसका फ़ोन उठाना बंद कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया तब जाकर अक्षय को आभास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।
पुलिस थाना नगरोटा बगवां की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए टेक्निकल विशेषज्ञता व डिजिटल फ़ुटप्रिंट्स का सहारा लेते हुए मात्र तीन दिन के अन्दर, आरोपिया कमलजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी गांव व डाकघर कलाख तहसील व थाना डेहलों जिला लुधियाना (पंजाब) को बीते पांच दिसम्बर को मलेरकोटला के रब्बो गांव से धर दबोचा है और पुलिस टीम की मामले में धोखाधड़ी से ऐंठे हुए रुपए भी आरोपिता कमलजीत कौर से रिकवर कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *