मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग चयन समिति से हटाने की वजह बताएं: राहुल
नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार बताये कि उसने चुनाव आयोग के चयन समिति से किस कारण मुख्य न्यायाधीश को हटाने का निर्णय लिया है। श्री गांधी कहा कि चुनाव आयोग के चयन निष्पक्ष चयन के लिए गठित समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा मुख्य न्यायाधीश होते हैं लेकिन सरकार ने समिति से मुख्य न्यायाधीश को हटाकर एक कैबिनेट मंत्री को रखने का फैसला किया है। यह निर्णय किस कारण से लिया गया इसकी वजह सरकार को बतानी चाहिए।
श्री गांधी ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट पर कहा, “भारत की जनता ये तीन बहुत ज़रूरी और सीधे सवाल पूछ रही है। पहला सवाल है कि उच्चतम न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयुक्त के चयन के पैनल से क्यों हटाया गया। पिछले आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग को लगभग पूरी कानूनी इम्युनिटी क्यों दी और सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों की गयी।” उन्होंने कहा कि सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है और उसका जवाब एक ही है कि ऐसा करने से भाजपा चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औज़ार बना रही है।
