बांदा में 4.2 किलो गांजे के साथ अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

0
0d2a561b7c89c509371c2b6326f14ecd

बांदा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नरैनी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने 4.2 किलोग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ एक अंतरजनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
उप निरीक्षक नीरज कुमार के अनुसार बीती रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध गांजा लेकर अजयगढ़ रोड स्थित ग्राम लहुरेटा पुलिया के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 4.2 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद किया गया।
पकड़ा गया तस्कर बृजकिशोर पुत्र हरिनाथ, निवासी ग्राम घटहरी थाना प्रकाश बम्हौरी, जनपद छतरपुर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस ने मौके से बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य उप निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *