राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में फिर मिली बम की धमकी
जयपुर{ गहरी खोज }:जयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में विस्फोटक रखे होने की धमकी ई-मेल के जरिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन मिली, पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक जांच पड़ताल के बाद धमकी को अफवाह बताया। अजमेर जिला कलेक्ट्रेट एवं प्रसिद्ध दरगाह को भी बुधवार को ई-मेल से ऐसी ही धमकी मिली। पुलिस के अनुसार अदालत परिसर में विस्फोटक रखे होने धमकी ई-मेल के जरिए मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता एवं अन्य जांच एजेंसियां पहुंची और मौके की तलाशी ली।
उन्होंने बताया कि पूरे परिसर की जांच की गई लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला और घंटे भर की पड़ताल के बाद परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया। हालांकि इस बीच सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया और अदालती कार्रवाई बंद रही। छह हफ्तों में यह पांचवा मौका है जब अदालत परिसर में विस्फोटक रखे होने का ई-मेल भेजा गया है। इससे पहले 31 अक्टूबर, पांच दिसंबर, आठ दिसंबर और नौ दिसंबर को भी इसी तरह के ई-मेल मिले थे।
अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र मीणा ने कहा कि धमकी जिला कलेक्टर की आधिकारिक मेल आईडी पर मिली। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह के लिए भी ऐसी ही धमकी मिली। वहां भी जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली।
