छात्रावास से हटाया गया अवैध कब्जा

0
86f48507501a7c69709db01fcaf0cc48

भागलपुर{ गहरी खोज }: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टलों में बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जे को हटाया। सुबह से ही सदर एसडीओ विकास कुमार, सिटी डीएसपी वन अजय कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू प्रो. अर्चना कुमारी और प्रॉक्टर प्रो. एस.डी. झा की अगुवाई में टीम हॉस्टल परिसर पहुंची और कमरों की जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान जिन कमरों पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, उनके ताले तोड़कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए ताले लगवाए। इस कदम से हॉस्टलों पर संस्थान का नियंत्रण एक बार फिर मजबूत हो सका। प्रशासनिक सख्ती का असर यह रहा कि कई कब्जाधारी छात्रों ने कार्रवाई शुरू होने से पहले ही हॉस्टल खाली कर दिया।
पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया बिना किसी हंगामे के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि छात्र नेताओं ने भी इस अभियान में सहयोग दिया। जिससे व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को बड़ी सुविधा मिली। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब हॉस्टलों में अनुशासन और नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *