हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 168 अंक उछला

0
a4d5cc469a531b5c408532e82fe23b77

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद आज शुरुआती कारोबार में बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 168.16 अंक यानी 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 84,834.44 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 49.90 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 25,889.55 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रेंट, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में एक फीसदी तक की तेजी है। वहीं, भारतीय मुद्रा रुपया अपने शुरुआती कारोबार में 20 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.07 पर पहुंच गया है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9:21 तक 135.57 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 84,801.85 अंक पर आ गया। वहीं, 50 शयरों वाला निफ्टी 22.75 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 25,862.40 अंक पर आ गया।
उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 436.41 अंक यानी 0.51 फीसदी लुढककर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 120.90 अंक यानी 0.47 फीसदी टूटकर 25,839.65 अंक पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *