सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बनभूलपुरा में फ्लैग मार्च – नैनीताल पुलिस का शांति और सुरक्षा का संदेश
हल्द्वानी{ गहरी खोज }: सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर 10 दिसंबर को होने वाली सुनवाई से पहले नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। निर्णय से पूर्व किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें पुलिस ने शांति और सुरक्षा का पैगाम दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन, व्यापक चेकिंग और संदिग्धों पर प्रीवेंटिव एक्शन की कार्रवाई जारी है।
स्थानीय पहचान पत्र के बिना संवेदनशील क्षेत्र में प्रवेश रोक दिया गया है। पुलिस ने साफ संदेश दिया है – कार्यवाही में बाधा डालने और माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
तैनात किये गये पुलिस बल में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,चार वृत्ताधिकारी और 12 निरीक्षक/थानाध्यक्ष समेत 400फायर यूनिट, पीएसी की तीन कंपनियां शामिल है।
शहर पुलिस अधीक्षक सिटी मनोज कुमार कत्याल ने ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफिंग देकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके बाद रेलवे स्टेशन, ढोलक बस्ती, इन्द्रानगर, ताज मस्जिद, शनि बाजार रोड, 16 नंबर तिराहा सहित पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसका समापन थाना बनभूलपुरा में हुआ। फ्लैग मार्च में एडीएम , सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ हल्द्वानी–रामनगर, फायर अधिकारी और रेलवे पुलिस के अधिकारी भी शामिल रहे।
एसएसपी नैनीताल द्वारा क्षेत्रवासियों से शांति बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील की गई है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, किसी भी गलत हरकत पर तुरंत कार्रवाई होगी।
