कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सहकर्मी की ‘गलती’ के लिए गुरुद्वारे में की ‘प्रायश्चित सेवा’
देहरादून{ गहरी खोज }: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने यहां आढ़त बाज़ार स्थित एक गुरुद्वारे में सेवा कर अपने ही दल की उत्तराखंड चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत द्वारा सिख समुदाय के खिलाफ किए गए “आपत्तिजनक” बयान के लिए “प्रायश्चित” किया। हरीश रावत गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे और वहीं अरदास की। इसके बाद उन्होंने रसोई में ‘लंगर सेवा’ और जूता स्टैंड पर ‘जूता सेवा’ भी की। “हमसे गलती हुई थी। आज गुरुद्वारे की गुरबाणी सुनकर उन्होंने हमें पवित्र कर दिया,” हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा। विवादित टिप्पणी हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को देहरादून में वकीलों के एक प्रदर्शन के समर्थन में पहुंचकर एक सिख वकील को निशाना बनाते हुए की थी। उनके बयान की राज्य में सिख समुदाय ने कड़ी निंदा की थी। विवाद शांत करने के लिए, हरक सिंह रावत रविवार को पांवटा साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और वहां ‘कर सेवा’ की तथा सिख समुदाय से माफी मांगी।
