सौतेली मां ने बिंदी गिराने पर तीन साल की मासूम की बेरहमी से कर दी हत्या
सिद्धार्थनगर{ गहरी खोज }: फिल्मों में तो आपने सौतेली मां द्वारा बच्चों पर अत्याचार की कई घटनाएं देखी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मां कहलाने वाले पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक सच्ची और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा में 7 दिसंबर को महज 3 साल की मासूम श्रेया की सौतेली मां ने इसलिए उसकी हत्या कर दी, क्योंकि बच्ची ने गलती से उसकी बिंदी गिरा दी थी। Police ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आई। Police ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, महेश अग्रहरी अपनी दूसरी पत्नी खुशी के पास बेटी श्रेया को छोड़कर खलीलाबाद जा रहे थे। बेंवा चौराहे पर पहुंचते ही खुशी का फोन आया कि बेटी की तबीयत बहुत खराब है, जल्दी घर आ जाओ। महेश जब घर लौटा तो श्रेया के शरीर पर चोट के गहरे निशान देखकर सन्न रह गया। आनन-फानन में वह बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले गया, जहां डॉक्टरों ने श्रेया को मृत घोषित कर दिया।
महेश को शक हुआ कि उसकी दूसरी पत्नी ने ही बेटी को मारा-पीटा है। उसने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में Police ने कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया।
वहीं, इस मामले में Police का कहना है कि पूछताछ में खुशी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। उसने बताया कि बच्ची ने उसकी बिंदी गिरा दी थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने लाठी-डंडों से बच्ची को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
डुमरियागंज सीओ बृजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला खुशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से एक दुपट्टा भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग घटना को अंजाम देने में किया गया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
