जलवायु परिवर्तन से कृषि पर आए संकट से निपटने के उपाय कर रही है सरकार : शिवराज

0
2025_12$largeimg09_Dec_2025_132929963

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्र सरकार ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि को होने वाले नुकसान को लेकर सरकार जरूरी कदम उठा रही है और इसके लिए जो वैज्ञानिक उपाय हो सकते हैं उनके जरिए किसानों की मदद की जा रही है।
लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि सरकार को नारियल किसानों की चिंता है और उन्हें हर तरह से मदद देने का काम किया जा रहा है। यदि चक्रवात जैसे कारण से नारियल के पेड़ उखड़ते हैं तो वहां नारियल के पेड़ लगाने की व्यवस्था की जा रही है और इसमें राज्य सरकार को जो भी जरूरत होती है उसे उपलब्ध कराया जाएगा। नारियल किसानों की दिक्कत के समाधान के लिए नारियल की पौध को विकसित किया जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल पर कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से किसानों को जो परेशानी हो रही है सरकार किसानों को उससे राहत देने की दिशा में भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के कारण फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसान की मदद की जा रही है। उनका कहना था कि पिछले साल फरवरी मार्च में ज्यादा गर्मी बढ़ गई थी लेकिन इसके बावजूद फसलों की पैदावार कम नहीं हुयी।
उन्होंने कहा कि सूखे की स्थिति में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत एक करोड़ से अधिक किसानों की मदद की गई है। मिट्टी को हो रहे नुकसान पर भी सरकार का ध्यान है और उस दिशा में भी किसानों की पूरी मदद की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक और जैविक खेती सरकार की प्राथमिकता में है और इन दोनों क्षेत्रों में किसानों को सुविधा उपलब्ध कराए जा रही है इसके साथ ही मिट्टी की जांच भी कराई जा रही है। इसके तहत 25 करोड़ 61 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *