छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की

0
00ea99ea2e421f552d722c53e8c8a551

बीजापुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज की हत्या कर दी। वह पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेटागुड़म में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य करा रहा था। नक्सली ठेकेदार इम्तियाज अली और उसके सहयाेगी काे रविवार देर शाम करीब 5 बजे अपहरण कर अपने साथ ले गये थे। ठेकेदार का एक सहयोगी नक्सलियों के चंगुल से ताे बचकर इरापल्ली के मेटागुड़म सुरक्षा कैंप पहुंच गया और जवानों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सुरक्षा बलों को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल की ओर टीमें रवाना कर दी गईं। लेकिन ठेकेदार इम्तियाज अली काे नक्सलियाें के कब्जे से बचाया नही जा सका। नक्सलियों ने ठेकेदार इम्तियाज अली की हत्या कर शव काे फेंक दिया। पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हाे गई है। नक्सलियाें के पामेड़ एरिया कमेंटी ने इसकी की जिम्मेदारी लेते हुए शव के पास एक पर्चा भी फेंका है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने ठेकेदार के अपहरण के बाद हत्या की पुष्टि की है।
बीजापुर एसपी यादव ने बताया कि ठेकेदार के साथी ने उनके कैंप में पहुंचकर बंधक बनाए जाने की जानकारी दिये जाने के बाद हमारी टीमें तुरंत घटनास्थल पर सक्रिय हो गई हैं। आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है, और नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को पेट्रोलिंग के दायरे में लिया है । पुलिस का मानना है कि ठेकेदार को बंधक बनाने का उद्देश्य नक्सलियों द्वारा विकास कार्यों और सुरक्षाबलों की आवाजाही को बाधित करना है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे मामलों को रोकने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों और निर्माण कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार इम्तियाज़ अली हमेशा परियोजना के कार्यों को समय पर पूरा करने और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अग्रणी रहे हैं। इस घटना ने बीजापुर जिले में सुरक्षा और विकास कार्यों पर नक्सलियों के खतरे को फिर से उजागर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *