निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को शीघ्र करें निस्तारित : सीडीओ

0
7024e42c45c519cc8eacdb8a8528329d

फतेहपुर{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं एमओयू क्रियान्वन की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। सीडीओ ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित करें। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में स्वीकृति के लिए लंबित आवेदनों को बैंक से जल्द से जल्द स्वीकृत कर वितरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना में लंबित आवेदनों को बैंकों को अधिक से अधिक स्वीकृत ऋण वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यूपी सीडा के अधीन औद्योगिक क्षेत्र मलवां के भूखंड में जर्जर पोल व जर्जर लाइनों के शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिए। मे. आकांक्षा ट्रेडर्स की ओर से आईसीआईसी बैंक फतेहपुर के शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में प्रकरण उठाया गया था, जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों से 50 लाख रुपये वापस कराये गये।
जनपद में उद्योग स्थापित करने के लिए औद्योगिक संस्थानों को जो भी सहायता की आवश्यकता है संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन करते हुए सकारात्मक भूमिका निभाते हुए नियमानुसार मदद करे।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों से प्राप्त शिकायतों/सुझावों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ नियमानुसार कार्यवाही कर अमल में लाया जाय। आईजीएल कंपनी द्वारा उपलब्ध की जा रही सेवाओं का उद्यमियों को विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने आईजीएल कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी सेवाओं संबंधी एक कार्यशाला उद्यमियों के साथ उद्योग कार्यालय में कराएं जिससे कि उद्यमों लाभान्वित हो सके।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, लीड बैंक मैनेजर, जिला उद्यान अधिकारी, सीएफओ, उद्यमी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *