यूपी में अब नहीं गलेगी अखिलेश यादव की दाल : ब्रजेश पाठक

0
1884a1739e5c7fb9edca95c7077a429f

बलिया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बलिया में सोमवार को सपा और कांग्रेस पर जनकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव की दाल अब नहीं गलने वाली है। श्री पाठक यह बात बलिया में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में आरजेडी के जंगलराज को जनता ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया है, उसी प्रकार यूपी में भी सपा -कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी। प्रचण्ड बहुमत से 2027 में 2017 वाला बहुमत भाजपा प्राप्त करेगी। बीजेपी 325 से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाएगी। अखिलेश यादव देश पर इमरजेंसी थोपने वालों के साथ गलबाहियां डालकर चल रहे हैं। समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें जरूर जवाब देगी। जब-जब सपा प्रदेश में सरकार में रही है, गुंडे माफिया पनपे हैं। उन्होंने संसद में चल रही वन्देमातरम पर चर्चा को लेकर कहा कि वन्देमातरम आजादी के दीवानों का मंत्र रहा है। हर देशवासी वन्देमातरम को अपने मन की गहराइयों से स्वीकार करता है। अखिलेश यादव वन्देमातरम की गंभीरता को नहीं जानते। वे पूरी तरह से दिग्भ्रमित हैं। अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टीकरण की और वोट की वजह से तरह-तरह की अनर्गल बयानबाजी करते हैं। श्री पाठक ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस पार्टी, ये लोग अपने गिरेबान में झांक कर देख लें। दावा किया कि पश्चिम बंगाल में इस बार ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पूरी तरह साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2026 में विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद को जड़ से मिटा दिया जाएगा जैसे ही वहां भाजपा की सरकार बेनेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एसआईआर चल रहा है, प्रदेश और बलिया में एक भी रोहिंग्या मिलेगा तो उसे गिरफ्तार कर डिटेन्शन सेंटर में रख कर उनके देश भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *