वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दिल्ली की मुख्यमंत्री ने किया दर्शन

0
53b07e3c4ddbe4dfedcddbfd0f612e02

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर स्थित श्रीराम तीर्थ (भगवान वाल्मीकि तीरथ स्थल) का दर्शन किया। इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह वही प्राचीन स्थल है, जहां महार्षि वाल्मीकि का आश्रम स्थित था और यहीं लव-कुश का जन्म हुआ। भारतीय सभ्यता, साहित्य और आदर्शों के लिए यह धरा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अमृतसर ने भारत को हरमंदिर साहिब की आध्यात्मिक परंपरा दी है, तो वहीं राम तीर्थ हमारे इतिहास, साहित्य और धर्म-संस्कार का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतसर सनातन आस्था, सिख परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का सहज संगम है। यह शहर देश को समझाता है कि हमारी विरासत अलग नहीं, साझी और समन्वयकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *