हथियारों के साथ 50 हजार के इनामी सहित दो बदमाश पकड़े

0
449d4ca1efcc39cd4d9313aa97785021

तीन पिस्टल व दो कारतूस बरामद, क्रेटा कार जब्त, हिस्ट्रीशीटर को मारने के लिए कर रहे थे प्लानिंग

जोधपुर{ गहरी खोज }: जोधपुर कमिश्नरेट की महामंदिर पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश पचास हजार रुपये का इनामी है। आरोपित एक हिस्ट्रीशीटर की मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपितों कब्जे से तीन पिस्टल, दो कारतूस और एक क्रेटा कार भी जब्त की गई है। पुलिस अब उनसे हथियारों को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि कमिश्ररेट पुलिस संगठित अपराधियों को चिन्हित करके कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक तत्व यहां घूम रहे हैं। डीसीपी (पूर्व) पीडी नित्या की मॉनिटरिंग में इस सूचना को बीट कांस्टेबल प्रकाश ने डेवलप किया। इसके आधार पर पचास हजार के इनामी बदमाश उदयपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर नरेश वाल्मीकि और जैसलमेर निवासी अमन वाल्मीकि को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपित नरेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 37 मुकदमे दर्ज है। वहीं अमन के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ 111 की धारा लगाई गई हैं। जो संगठित अपराधियों के खिलाफ लगाई जाती है। दोनों को भदवासिया इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित नरेश के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपित इसके चलते फरार चल रहा था। आरोपित आने वाले समय में उदयपुर के ही हार्डकोर अपराधी प्रवीण कसेटा की हत्या की साजिश रच रहा था। प्रवीण अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
आरोपित जोधपुर में किन किन जगहों पर रहा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित कुछ दिनों तक श्मशान घाट में भी रहा था। इसके चलते उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो पुलिस ने उन पर निगरानी रखना शुरू की। इसके आधार पर आरोपित को पकड़ा गया। पुलिस अब आरोपित के जोधपुर में सम्पर्को को पुलिस खंगाल रही है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो शादी में शामिल होने के लिए आए हैं।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वो मध्यप्रदेश से हथियार खरीदकर लेकर आए थे। आरोपितों ने खुद की एक गैंग बना रखी थी। इसलिए इनके खिलाफ संगठित अपराध की धाराएं लगाई गई है। फिलहाल पुलिस ने हथियारों की एफएसएल जांच के लिए भेजा है। वहीं पुलिस की ओर से बीट कांस्टेबल का नाम गैलेंट्री अवार्ड की सिफारिश के लिए भी भेजा जाएगा। इस दौरान महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा सहित टीम मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *