2.62 लाख के जाली नोटों संग अभियुक्त गिरफ्तार

0
9908881086142cf01b88a89395c79eaf

महोबा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की पुलिस ने पुलिस ने बेलाताल स्टेशन के पास 2.62 लाख के जाली नोटों संग अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है। उसके एक साथी की तलाश की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक सूचना पर कुलपहाड़ थाना पुुलिस काे बेलाताल रेलवे स्टेशन के पास एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली है। उसकी पहचान अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव निवासी देवेंद्र अहिरवार (33) के रूप में हुई है। उसके पास 2 लाख 62 हजार रुपये के 100 और 200 के जाली नोट बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि चित्रकूट के अंकुल से उसकी मुलाकात जेल में हुई थी। जेल से छुटने के बाद दोनों जाली नाेटाें का कारोबार करने लगे। अंकुल ने ही बाजार में खपाने के लिए उसको यह जाली नाेट दिए थे। ​फिलहाल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए फरार आरोपित अंकुल की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *