लखनऊ के बीबीडी क्षेत्र में युवक की हत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

0
8e083409883ce3d62f0b0765b624081b

लखनऊ{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बीबीडी क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी सालारगंज में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की लिव-इन पार्टनर को हिरासत में ले लिया है। घटना की पुष्टि पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) ने की।
घटना सुबह लगभग 9 बजे की है, जब थाना बीबीडी को ग्रीन सिटी सालारगंज में एक पुरुष का शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की पहचान सूर्य प्रताप सिंह (35) निवासी लखनऊ के रूप में की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सूर्य प्रताप सिंह पिछले 10–12 वर्षों से रत्ना देवी नामक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। रत्ना देवी की दो नाबालिग बेटियाँ भी साथ रहती थीं।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आज सुबह किसी बात को लेकर सूर्य प्रताप और रत्ना देवी के बीच विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान रत्ना देवी ने चाकू से सूर्य प्रताप के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से चाकू (आला-ए-कत्ल) बरामद कर लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हत्या की आरोपित रत्ना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में थाना बीबीडी में हत्या की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *