फिर गूंजेगा ‘ऑल इज वेल’, ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल की तैयारी शुरू

0
MV5BNzc4ZWQ3NmYtODE0Ny00YTQ4LTlkZWItNTBkMGQ0MmUwMmJlXkEyXkFqcGc@._V1_

मुम्बई{ गहरी खोज }:राजकुमार हिरानी की प्रतिष्ठित फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने 2009 में रिलीज होकर दर्शकों के दिलों पर जो जादू चलाया था, वह आज भी कायम है। रैंचो, राजू और फरहान की दोस्ती, उनकी मासूमियत, बगावती सोच और यादगार गाने सबने इस फिल्म को एक कल्ट क्लासिक बना दिया। अब 16 साल बाद इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और मेकर्स इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सूत्रों के अनुसार सीक्वल में आमिर खान, शरमन जोशी और आर. माधवन की दमदार तिकड़ी एक बार फिर अपने किरदारों, रैंचो, राजू और फरहान के साथ वापसी करेगी। उनके साथ करीना कपूर भी दोबारा पिया के रूप में नजर आएंगी। टीम का मानना है कि स्क्रिप्ट में फिर वही मज़ा, भावनाएं और खूबसूरत संदेश है जो पहली फिल्म की पहचान थे। फिल्म की शूटिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की योजना है, और मेकर्स इस सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी, करीब 15 साल बाद, जब ये तीनों दोस्त एक नए रोमांच के लिए फिर मिलेंगे। इस बार कहानी में उनके बचपन की झलक, नई कॉमेडी और पुरानी यादों का संगम देखने को मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि इस सीक्वल में राजकुमार हिरानी के साथ विधु विनोद चोपड़ा भी निर्देशक के तौर पर जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *