किसान पाठशालाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें किसान: कृषि मंत्री

0
beb07d19bf6e130ff871a257edb12d69

लखनऊ{ गहरी खोज },:उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील की है कि वे रबी सत्र 2025-26 के लिए आयोजित की जाने वाली किसान पाठशालाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचार को अपनाकर मिट्टी की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए कम लागत में अधिक लाभ कमाएं।कृषि विभाग द्वारा रबी सत्र 2025-26 में ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशालाओं के आयोजन के सम्बन्ध में समस्त जनपदीय उप कृषि निदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इन पाठशालाओं का आयोजन गत वर्ष 2024-25 की भांति ही योजनाओं के कन्वर्जन्स से प्रस्तावित है, जिसमें आरकेवीवाई (द मिलियन फार्मर्स स्कूल), दलहन विकास की नवीन योजना तथा तिलहन विकास की राज्य पोषित योजना के प्रसार सम्बन्धी मदों का उपयोग किया जाएगा।इस प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत, सबसे पहले मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 08 दिसम्बर, 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद, जनपद स्तरीय ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 से 10 दिसम्बर, 2025 के मध्य होगा, और ट्रेनर्स मूल्यांकन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 दिसम्बर, 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवसीय गोष्ठियों/पाठशालाओं का शुभारम्भ 12 दिसम्बर, 2025 को होगा। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों/पाठशालाओं का आयोजन 12 दिसम्बर से 29 दिसम्बर, 2025 की अवधि में अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *