झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने डायवर्सन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

0
3bdc49a26212fe39f0a75ed5198bd314

रांची{ गहरी खोज }:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को जामताड़ा–कर्माटांड़–कंबाइंड बिल्डिंग मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बनाए जाने वाले डायवर्सन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य का कोड रोके जाने के बावजूद जामताड़ा में विकास कार्य नहीं रुकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार प्रयासों के बाद पुल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है, जिसके परिणामस्वरूप आज इस निर्माण कार्य की शुरुआत संभव हो सकी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारी बारिश के दौरान यह पुल बह गया था, जिसके कारण जामताड़ा शहर का कर्माटांड़ समेत कई क्षेत्रों से संपर्क बाधित हो गया था। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। पुल क्षतिग्रस्त होने से स्कूली छात्रों, मरीजों, किसानों और बुजुर्गों को कई किलोमीटर लंबा अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने इसे महत्वपूर्ण राहत की पहल बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात सुगम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *