इंदौरा में 62.66 ग्राम चिट्टे सहित 50 हजार की नगदी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

0
f53774c4b67ee4b7c3815ec0d8a7b5c4

धर्मशाला{ गहरी खोज }: पुलिस ज़िला नूरपुर के तहत इंदौरा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गगवाल गांव में छापेमारी के दौरान पंजाब के एक नशा तस्कर से 62.66 ग्राम चिट्टा और नगदी बरामद की है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी से चिट्टे के साथ 50 हजार की नगदी भी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में ज़िला गुरदासपुर (पंजाब) निवासी और वर्तमान में गगवाल गांव में रहने वाले आरोपी राकेश उर्फ ​​मुन्ना को गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी के परिसर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के घर से 62.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 50 हजार ड्रग मनी भी बरामद की। आरोपी के खिलाफ इंदौरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस स्टेशन इंदौरा के जांच अधिकारी द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *