मेट्रो एटीएस ने नवजात के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया

0
cf1ad9c4551afc457139cabb5a6b1caa

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो थाना क्षेत्र में बीते जून में हुए नवजात बच्चे के अपहरण और तस्करी के मामले में मेट्रो की एटीएस यूनिट ने मुख्य महिला आरोपित समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के चुंगल से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है। इसमें मुख्य आरोपित देवकी पिछले सात महीनों से लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी, जिसे उप्र के जनपद महोबा स्थित किराए के घर से गिरफ्तार किया गया।
मेट्रो के पुलिस उपायुक्त कुशल पाल सिंह ने बताया कि चार जून को शिकायतकर्ता पूनम ने शास्त्री पार्क मेट्रो थाने में सूचना दी थी कि सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर एक अज्ञात महिला उसका नवजात बच्चा लेकर फरार हो गई। प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग न मिलने के बाद मामला एटीएस/मेट्रो को ट्रांसफर कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एटीएस टीम ने तकनीकी निगरानी शुरू की, जिसमें पता चला कि आरोपित महिला देवकी महोबा में घूम-फिर रही है। टीम ने हर गतिविधि पर नजर रखी और अंततः महोबा स्थित किराए के मकान को आरोपित का ठिकाना होने की पुष्टि की। जिसके बाद टीम ने दबिश देकर देवकी को गिरफ्तार किया। कोर्ट से तीन दिन की पुलिस रिमांड भी प्राप्त की गई।
पूछताछ में देवकी ने खुलासा किया कि उसने महिला मंजू के कहने पर बच्चे का अपहरण किया था। देवकी ने बच्चे को करीब 15 दिन अपने पास रखने के बाद आर्य नगर, दिल्ली में 1.50 लाख रुपये में बेच दिया था। देवकी की निशानदेही पर बच्चा बनीता (पत्नी—धीर सिंह) के कब्जे से बरामद किया गया। इसके बाद बनीता, धीर सिंह, शिला (बिचौलिया) और मंजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़ी गई महिला पति से अलग रहती है और सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर भीख मांगती थी। यह मामले में मुख्य आरोपित है। वहीं मंजू देवी (44) गांधी नगर स्थित आंगनवाड़ी में हेल्पर और साज़िशकर्ता है। इसी क्रम में शीला (35) घरेलू कामकाज करती है और बच्चे की बिक्री में इसने बिचौलिया की भूमिका निभाई थी।
इनमें धीर सिंह (40) और इनकी पत्नी बनीता (35) बच्चे के खरीदार है। धीर का निजी कैमरा इंस्टॉलेशन कॉन्ट्रैक्टर का काम है। जांच में पता चला है कि धीर सिंह और बनीता की चार बेटियां हैं। किसी भी आरोपी के खिलाफ पहले कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *