सारण पुलिस ने किया अंतरराज्यीय शराब तस्कर रैकेट का पर्दाफाश

0
e32bd3eccc719bd635d2c67773fa71f0

सारण{ गहरी खोज }: पुलिस ने शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने त्वरित छापेमारी और कड़ी निगरानी के दम पर एक ट्रक से भारी मात्रा में 1845 लीटर विदेशी शराब जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मद्य निषेध एवं राज्य नियंत्रण स्वापक ब्यूरो, पटना से मुफस्सिल थाना को मेथवलिया मार्ग से एक ट्रक में विदेशी शराब छुपाकर ले जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़ा बाजार समिति स्थित दिव्य ज्योति आई सेंटर के पास गहन वाहन जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस को देखकर एक ट्रक कुछ दूरी पर ही वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से उसे तुरंत रोक लिया गया। ट्रक में मौजूद दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिनकी पहचान निक्कु कुमार और विजय सहनी, निवासी करजा थाना, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति के कहने पर हरियाणा के पानीपत से ट्रक लेकर मोतीपुर, मुजफ्फरपुर पहुंचाने के लिए 20-20 हजार रुपये का लालच दिया गया था। वाहन की गहन तलाशी के दौरान ट्रक के डाला में एक गुप्त तहखाना मिला। तहखाने को खोलने पर उसमें से विभिन्न ब्रांडों की कुल 1845 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
मुफस्सिल थाना में कांड संख्या-645/25 दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान जारी रहेगा और अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *