राज्यपाल को लगाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज
रांची{ गहरी खोज }: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि.), अपर निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय कर्नल एसपी गुप्ता, राज्य प्रबंधक, सैनिक बाजार ले. कर्नल पीके झा एवं अन्य ने लोक भवन में भेंट कर उन्हें ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ का बैज लगाया। इस अवसर पर राज्यपाल ने देश के सभी वीर जवानों के शौर्य एवं बलिदान के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ‘सशस्त्र झंडा दिवस कोष’ में अपना योगदान दिया।
