‘धुरंधर’ की दूसरी किस्त ‘रिवेंज’ का धमाकेदार ऐलान

0
2f160237e78a90ad036ddcabe8acc860

मुम्बई{ गहरी खोज }:2026 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है। फिल्मों के टकराव का सिलसिला एक बार फिर तेज़ होगा, क्योंकि रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरी थी और रिलीज़ के बाद से दर्शकों व समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाए मिल रही हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के अंत में ही दूसरी किस्त की रिलीज़ डेट बताकर दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ दे दिया।
लंबे समय से यह चर्चा थी कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल बनाया जाएगा और अब यह बात सच साबित हो चुकी है। निर्माताओं ने घोषणा कर दी है कि दूसरी किस्त का शीर्षक ‘रिवेंज’ होगा। फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। अब दर्शकों में उत्सुकता है कि इस बार कहानी किस मोड़ पर आगे बढ़ेगी और नए सीक्वल में क्या ट्विस्ट और नयापन देखने को मिलेगा।
‘धुरंधर: रिवेंज’ की रिलीज़ डेट का ऐलान करते ही साफ हो गया है कि 2026 के मार्च महीने में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी भिड़ंत होने वाली है। दरअसल, इसी दिन सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है। वहीं अजय देवगन की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘धमाल 4’ भी उसी दौरान दर्शकों के बीच आएगी। ऐसे में रणवीर सिंह की फिल्म का दो बड़ी फिल्मों से टकराव होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *