सुपरस्टार रजनीकांत का 50 साल का फिल्मी सफर, बेटी ऐश्वर्या ने मनाया सेलिब्रेशन
मुम्बई{ गहरी खोज }:दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजनीकांत के लिए साल 2025 शानदार रहा. ये वो साल है जिसमें रजनीकांत ने फिल्मी दुनिया में अपने 50 साल पूरे किए हैं. इस साल उनकी फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्हें फैंस और दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी थी. वहीं अब उन्हें इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) में भी सम्मानित किया गया |
रजनीकांत को हाल ही में मिले सम्मान पर उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. रजनीकांत की बेटी ने सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि वो पिता के सिनेमा में पांच दशक पूरे होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ मिल गया हो |
दक्षिण भारतीय सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने हुनर की छाप छोड़ने वाले रजनीकांत को इफ्फी में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. इस मौके पर उनके साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा. ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी झलक दिखाई है |
ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें ऐश्वर्या अपने पैरेंट्स के अलावा परिवार के और भी सदस्य के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है. अपने प्रिय अप्पा “द सुपरस्टार” के सिनेमा में 50वें साल का जश्न मना रही हूं. अपनी टीम, अपने दो आधार और अपने परिवार के साथ खड़े होने से सब कुछ समझ में आ गया. ऐसा लगता है हमें सब कुछ मिल गया. हर चीज के लिए भगवान का धन्यवाद. सभी फैंस की आभारी हूं. प्रार्थना है कि चारों तरफ सकारात्मकता बनी रहे |
रजनीकांत ने साल 1975 की तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसमें वो छोटी सी निगेटिव भूमिका में नजर आए थे. साउथ में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देने वाले रजनीकांत ने बॉलीवुड में भी 20 से ज्यादा फिल्में की हैं. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब 2026 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे |
