नासिक पेड़-कटाई विवाद: विकास और हरित आवरण के बीच संतुलन ज़रूरी: अजित पवार
मुंबई{ गहरी खोज }: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि नासिक में कुंभ मेले की तैयारियों के लिए पेड़ों की कटाई के मुद्दे का समाधान आपसी सहमति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही पर्यावरण संरक्षण भी आवश्यक है। नागरिक समाज नासिक नगर निगम की उस योजना का विरोध कर रहा है, जिसमें तपोवन क्षेत्र में 1,700 से अधिक पेड़ों को काटकर ‘साधु ग्राम’ बनाने की तैयारी है। यह ग्राम 2026 में शुरू होने वाले कुंभ मेले के दौरान धार्मिक नेताओं के ठहरने के लिए प्रस्तावित है।
अभिनेता और एनसीपी नेता सयाजी शिंदे ने भी कहा है कि यदि सरकार पेड़ों को काटने पर अड़ी रही, तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे। शिंदे के इस रुख का समर्थन करते हुए, पवार ने कहा कि “अगर पेड़ बचेंगे, तो आने वाली पीढ़ियां बचेंगी। विकास और पर्यावरणीय संतुलन, दोनों का साथ-साथ चलना ज़रूरी है।” उन्होंने कहा कि तपोवन में पेड़ों की कटाई का मुद्दा इस तरह सुलझाया जाना चाहिए कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं की अनदेखी न हो। पवार ने ज़ोर देते हुए कहा कि सयाजी शिंदे का रुख “पर्यावरण संरक्षण के व्यापक हित में है” और यह याद रखना ज़रूरी है कि विकास प्रकृति के संतुलन को नुकसान पहुंचाकर नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से अपील की कि वे रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और ऐसा समाधान निकालें जो विकास और पर्यावरण दोनों की सुरक्षा कर सके। नासिक नगर आयुक्त मनिषा खत्री ने बताया कि 1,700 से अधिक पेड़ों में से 60 प्रतिशत से अधिक पेड़ों को नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2015 में जब पिछला कुंभ मेला आयोजित हुआ था, तब जो भी पेड़ मौजूद थे, उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने और देशी प्रजाति के पेड़ भी नहीं हटाए जाएंगे।
