“रेलवे का बड़ा अपडेट: तत्काल टिकट के लिए अब जरूरी होगा मोबाइल, पुरानी प्रक्रिया खत्म!”

0
711b10b7db25ab3ff7be6cc63925fd72

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने तत्‍काल टिकट के दौरान दलालों पर लगाम लगाने के लिए विंडो तत्‍काल टिकट पर बड़ा फैसला किया है. बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा, जिसको विंडो पर बैठे क्‍लर्क को बताना होगा. इसके बाद टिकट बुकिंग होगी. इसका पायलट प्रोजेक्‍ट पूरा हो चुका है. रेल मंत्रालय के अनुसार अगले दिन कुछ दिनों में देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह व्‍यवस्‍था लागू होगी.

भारतीय रेलवे अगले जल्‍द ही सभी ट्रेनों के तत्काल काउंटर टिकटों के लिए ओटीपी आधारित सिस्टम पूरी तरह लागू कर रहा है. इसका उद्देश्‍य तत्काल सुविधा का दुरुपयोग और दलालों को रोकना, साथ ही आम यात्रियों को असली टिकट आसानी से उपलब्‍ध कराना है. रेलवे इसा साल जुलाई में ऑनलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *