आरिफ खान और नीतीश ने देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि

0
2025_12$largeimg03_Dec_2025_134152910

पटना{ गहरी खोज }: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री खान और श्री कुमार ने आज देशरत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में यहां राजेन्द्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री खान और श्री खान ने माल्यार्पण के बाद स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कात रही महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। राजेन्द्र चौक से राज्यपाल श्री खान एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार ने राजेन्द्र घाट समाधि स्थल पहुॅचकर देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक श्याम रजक, अश्वमेध देवी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *