बीएचयू परिसर में जमकर हुआ बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पथराव

0
2025_12$largeimg03_Dec_2025_143317190

वाराणसी{ गहरी खोज }: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में मंगलवार देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर पथराव हुआ। परिसर कुछ देर के लिए जंग के मैदान जैसा बन गया। तोड़फोड़ में कई गमले, वाहन और कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) बल मौके पर पहुंचा तथा काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की।
घटना की शुरुआत राजाराम छात्रावास के पास हुई, जहां एक वाहन ने कथित तौर पर एक छात्रा को टक्कर मार दी। शिकायत करने पहुंचे छात्रों के साथ सुरक्षाकर्मियों की बहस हो गई। दूसरी ओर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों का कहना है कि कुछ छात्र एक अन्य लड़के से पहले से ही विवाद कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो वे सुरक्षाकर्मियों से ही उलझ गए। देखते-देखते बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गए और कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।
विवाद बढ़ने पर छात्रों ने एलडी गेस्ट हाउस के पास लगे सजावटी गमलों सहित अन्य सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। काफी देर तक चले पथराव में कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना है। बीएचयू प्रशासन ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने की बात कही है। सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी लिखित तहरीर नहीं दी है। गौरतलब है कि आज से ही बीएचयू परिसर में ‘काशी तमिल संगमम 4.0’ के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *