A अक्षर से शुरू होने वाले ये नाम आपके बेटे को बनाएंगे भाग्यशाली, भगवान शिव की रहेगी खास कृपा
धर्म { गहरी खोज } :हिंदू धर्म में जन्म के बाद का पहला संस्कार ‘नामकरण संस्कार’ होता है जो अमूमन जन्म के 12वें दिन किया जाता है। इस दौरान पंडित बच्चे की राशि के हिसाब से एक खास अक्षर निकालते हैं। फिर इसी अक्षर से माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखते हैं। हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग तो हो ही साथ ही उसका मतलब भी प्यारा निकलता हो। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नाम का प्रभाव बच्चे के संपूर्ण जीवन और व्यक्तित्व पर पड़ता है। यही कारण है कि अधिकतर लोग ऐसे नामों को रखना ज्यादा पसंद करते हैं जो सीधे तौर पर भगवान से जुड़े हों। आज हम आपको भगवान शिव से जुड़े A अक्षर से शुरू होने वाले नामों के बारे में बताएंगे।
A अक्षर से शुरू होने वाले भगवान शिव से जुड़े सुंदर और शुभ नाम
आदिदेव – प्रथम देवता
अभय – निडर
अद्विक – अद्वितीय या अनोखा
अद्वैत – एकमात्र, अद्वितीय, बिना किसी द्वैत के
अकाय – जिसकी कोई काया यानी शरीर न हो अर्थात जो ‘निराकार’ हो, यह शब्द भगवान शिव को दर्शाता है क्योंकि भगवान शिव को निराकार माना गया है
अभिराम – सुखद और आनंददायक, सबसे सुंदर
अचिन्त्य – समझ से परे, अकल्पनीय
आलोक – संसार, दृष्टि, रूप
आशुतोष – सदा प्रसन्न और संतुष्ट रहने वाले
अगस्त्य – ऋषि, पृथ्वी के रक्षक, प्रसिद्ध ऋषि जो भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे
अनिकेत – जगत के पिता
अनीश्वर – जो स्वयं ही सबके स्वामी हैं
अकुल – सांसारिक अस्तित्व से परे
अमोघ – अचूक, कभी विफल न होने वाला
अनघ – पाप रहित, शुद्ध
अनंत – अनंत, शाश्वत, जिसका कभी अंत न हो
आत्रेय – एक ऋषि का नाम, अत्रि के वंशज, ये नाम ऋषि दत्तात्रेय से जुड़ा है जिन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है
ओंकार – परम ध्वनि और शिव का प्रतीक
आदियोगी – प्रथम योगी, आदि गुरु, भगवान शिव को आदियोगी कहा जाता है
अंबिकानाथ – देवी भगवती के पति
