जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने नई बुलंदियों को छुआ : गणेश केसरवानी

0
26ba4523f305233d1c0c4bec5d01f2cb

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कार्यकर्ताओं ने दी 64वें जन्मदिन की बधाई
प्रयागराज{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महापौर कार्यालय कीडगंज में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का 64वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने उनके सचित्र पर टीका चंदन लगाकर और मिठाई खिलाते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। महापौर ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने नई बुलंदियों को छुआ है। उनका संगठनात्मक कौशल, जनसेवा के प्रति निष्ठा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके नेतृत्व में देश स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को हासिल कर रहा है।
भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कुशल संगठन शिल्पी के रूप में संगठन को मजबूत बनाया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में भारत के विकास और लोकतंत्र दोनों को एक नई दिशा दी है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। संचालन पार्षद मुकेश कसेरा ने किया। जन्मदिन की बधाई देने वालों में गौरी शंकर वर्मा, शत्रुघ्न जायसवाल, तपन भट्टाचार्य, श्रेष्ठ चौरसिया, मनीष केसरवानी, रमेश श्रीवास्तव बाबी सोनकर, सर्वेश पांडे, हरीश केसरवानी, ईशू केसरवानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *