जल जीवन मिशन के तहत असम में 58,98,638 पारिवारों को नल कनेक्शन उपलब्‍ध

0
jal-jeevan-mission

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: केंद्र सरकार अगस्त 2019 से, असम सहित राज्यों की भागीदारी से जल जीवन मिशन (जेजेएम) – हर घर जल कार्यान्वित कर रही है ताकि देश के प्रत्‍येक परिवार को कार्यशील नल जल कनेक्शन के माध्यम से पीने योग्य जल का प्रावधान किया जा सके। मिशन अवधि के दौरान, जल जीवन मिशन के तहत असम में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
मिशन के शुभारंभ के बाद से, कुल 72,24,242 ग्रामीण परिवारों में से 57,87,327 परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान किया गया है। अब तक, राज्य में कुल 58,98,638 पारिवारों को कार्यशील पारिवारिक नल कनेक्शन उपलब्‍ध हैं। यह ग्रामीण पेयजल की उपलब्‍धता में पर्याप्त सुधार को दर्शाता है, जिससे 81.65 प्रतिशत ग्रामीण परिवार अब मिशन के तहत शामिल हैं। राज्य सार्वभौमिक कवरेज प्राप्त करने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है। जल शक्ति राज्यमंत्री वी. सोमण्‍णा ने कल सोमवार को राज्‍यसभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार, जल जीवन मिशन के शुभारंभ के समय, भारत सरकार ने 2,08,652 करोड़ रुपये के केन्द्रीय परिव्यय के साथ राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के लिए सहायता अनुमोदित की थी। स्वीकृत केंद्रीय परिव्यय का 2024-25 तक अधिकतर उपयोग किया जा चुका है। इस अवधि के दौरान, राज्यों/संघ राज्‍य क्षेत्रों को मिशन के तहत जलापूर्ति योजनाओं की आयोजना, अनुमोदन, कार्यान्वयन को पूरा करना था। इस प्रकार, अधिदेश के अनुसार, केंद्रीय वित्तीय सहायता केवल मार्च 2024 तक थी। मार्च 2024 के बाद अनुमोदन-प्राप्त योजनाओं के लिए वित्तीय देनदारी, यदि कोई हो, राज्य सरकारों को वहन करनी होगी।
इसके अलावा, अब तक हासिल की गई प्रगति और चल रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणाओं 2025-26 के माध्यम से कुल वर्धित परिव्यय के साथ दिसंबर 2028 तक जल जीवन मिशन के विस्तार की घोषणा की है। इसके बाद अब जल जीवन मिशन को दिसंबर 2028 तक जारी रखने का प्रस्ताव विभाग के विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *