बिग प्रोजेक्ट पर खतरा! प्रभास की नई फिल्म के सामने खड़ी हो गई बड़ी मुश्किल

0
prabhas-upcoming-movie-the-raja-saab

मुम्बई{ गहरी खोज }:प्रभास को आने में एक महीने का वक्त ही बचा है. इसी बीच एक नई जानकारी फिर से फैन्स को निराश कर सकती है. साल 2024 के बाद से ही एक्टर की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. यूं तो इस साल वो एक फिल्म में दिखाई दिए थे, पर उसमें सिर्फ कैमियो था. एक्टर के खाते में इस समय कई बड़ी पिक्चर हैं, जिनके नए-नए अपडेट हर किसी को हैरान कर देते हैं. पर वापसी जिस फिल्म से हो रही है, वो है- THE RAJA SAAB. इस पिक्चर को पहले ही कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है. इसी बीच एक बार फिर प्रभास की अपकमिंग फिल्म पर खतरा आ गया है. आखिर किसने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिसके चलते फिर मुसीबत बढ़ सकती है |
प्रभास की अपकमिंग पिक्चर ‘द राजा साब’ है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लाने की प्लानिंग हुई है. यह जानते हुए कि पोंगल एकदम पैक है और उसी दिन कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है. अब प्रभास ने 9 जनवरी, 2026 का दिन फिल्म के लिए चुन लिया है. नई रिपोर्ट से पता लगा कि फिल्म के पास अभी तक कोई खरीदार नहीं है. पर इससे क्या और कितना फर्क पड़ रहा है. आइए बताते हैं |
दरअसल प्रभास की द राजा साब को इस साल कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है. 10 अप्रैल को आ रही फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. पर बार-बार काम पूरा न होने की बात कहकर आगे खिसका दी गई. इसी बीच पता लगा कि प्रभास की इस फिल्म पर डिस्ट्रीब्यूटर रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं. यही वजह है कि उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिल रहा है. प्रभास इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. पिछली फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं, उसके बाद भी खरीददार नहीं मिलना किसी शॉक से कम नहीं हैं. दरअसल ‘द राजा साब’ को एक्वायर करने में डिस्ट्रीब्यूटर हिचकिचा रहे हैं |
अब वजह कुछ भी हो, पर इससे फिल्म को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. यूं तो कुछ जगहों पर कहा जा रहा है कि हाल ही में प्रभास की फिल्मों से हुए भारी नुकसान की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर ‘द राजा साब’ में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते. हाल ही में जानकारी सामने आई कि बेशक कोई फ़िल्म थिएटर कलेक्शन के मामले में ब्लॉकबस्टर हो जाए, फिर भी डिस्ट्रीब्यूटर को नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि फिल्म को इतना महंगा खरीदा जाता है कि बॉक्स ऑफ़िस पर मिले बड़े नंबर भी इन्वेस्टमेंट को रिकवर करने के लिए काफी नहीं होते. प्रभास डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए काफी तगड़ी रकम वसूलते हैं, शायद इसी वजह से सब हाथ पीछे खींच रहे हैं. हालांकि, यहां से फिल्म फिर पोस्टपोन हुई तो मेकर्स को भी नुकसान हो जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *