शाह ने BSF को स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएँ

0
breaking_news-768x499

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सदैव हिमालय जैसी दृढ़ संकल्प शक्ति और अटूट साहस के साथ राष्ट्र की सम्मान-रक्षा की है और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं की रक्षा करने वाले इस बल को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए शाह ने ‘X’ पर लिखा, “BSF के सभी जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।” उन्होंने कहा, “अटूट देशभक्ति का प्रतीक BSF ने हमेशा राष्ट्र की गरिमा को कायम रखा है और नागरिकों के कल्याण की ढाल बनकर खड़ी रही है।” गृह मंत्री ने आगे कहा कि BSF के शहीदों द्वारा प्रज्ज्वलित देशभक्ति की अमर ज्योति आने वाली पीढ़ियों को मार्ग दिखाती रहेगी। उन्होंने लिखा, “कर्तव्य-पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को मेरा शत-शत नमन।” 193 बटालियन और 2.76 लाख से अधिक कर्मियों के साथ BSF पाकिस्तान की 2,279 किमी और बांग्लादेश की 4,096 किमी लंबी सीमा की सुरक्षा करती है। इसके अलावा यह देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व भी निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *