लोकसभा ने IISc बेंगलुरु परिषद में दो सदस्यों के चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: लोकसभा ने सोमवार को सरकार द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव को पारित कर भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु की परिषद में सदन के दो सदस्यों के चुनाव का रास्ता साफ कर दिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें लोकसभा के दो सदस्यों को विज्ञान शिक्षा प्रदान करने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान की परिषद में शामिल करने की मांग की गई थी। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष व्यापक पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चल रहे विरोध के बीच भी प्रधान द्वारा लाया गया यह प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। IISc परिषद एक प्रमुख शासी निकाय है, जो संस्थान के प्रशासन, रणनीतिक विकास, अवसंरचना को मजबूत करने, क्षमता बढ़ाने और वैश्विक सहयोगों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिषद में केंद्र सरकार, कर्नाटक सरकार, टाटा ट्रस्ट्स, UGC, AICTE, भारतीय विश्वविद्यालय संघ सहित लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मनोनीत होते हैं।
