जनहित और अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए सदन चलना जरूरी: मायावती

0
7117d4d1994ef91c61ec84d37ba1efed

लखनऊ{ गहरी खोज }: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जनहित सहित विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए सदन का चलना आवश्यक है। मायावती ने सोमवार को एक्स पोस्ट में लिखा कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। हर सत्र की तरह इस बार भी काफी हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है लेकिन हमारी पार्टी चाहती है कि संसद के दोनों सत्र सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्ण तरीक़े से संचालित हों, ताकि देश व जनहित के ज़रूरी और अहम मुद्दों पर चर्चा हो। ख़ासकर राजधानी दिल्ली आदि में वायु प्रदूषण के कारण आ रही भारी परेशानी तथा वोटर लिस्ट के सघन रिवीज़न अर्थात् एसआईआर को लेकर व्यावहारिक तौर पर हो रही परेशानियों एवं आपत्तियों पर चर्चा हो सके और इनका उचित समाधान निकलने की दिशा में सार्थक प्रयास हो सके। उन्होंने कहा कि केवल आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, बल्कि व्यापक देश व जनहित साधने हेतु संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिये सत्ता और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी तरह से संवेदनशील एवं गंभीर होने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *