विपक्ष संसद का इस्तेमाल हताशा निकालने के लिए कर रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

0
T20251201198355

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह संसद को “चुनावों की वार्म-अप एरिना” या पराजय के बाद हताशा निकालने के मंच के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे राजनीति में सकारात्मकता लाने के लिए विपक्ष को सुझाव देने के लिए तैयार हैं। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्र राजनीतिक नौटंकी का मंच न बने, बल्कि रचनात्मक और परिणामकारी संवाद का माध्यम होना चाहिए। उन्होंने कहा, “कुछ समय से, हमारी संसद का इस्तेमाल या तो चुनावों की वार्म-अप एरिना के तौर पर या फिर पराजय के बाद की हताशा निकालने के लिए किया जा रहा है।” बिहार चुनाव में विपक्षी दलों को मिली करारी हार का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्र हार की हताशा का रणक्षेत्र नहीं बनना चाहिए और न ही जीत के अहंकार का अखाड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और विपक्ष को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए तथा चुनावी हार के बाद के अवसाद से बाहर आना चाहिए। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसमें 15 बैठकें होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *