गुरु की महादशा का क्या फल होता है? जानें किन राशियों के लिए है सबसे शुभ
धर्म { गहरी खोज } : गुरु ग्रह को ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। कुडंली में इसकी स्थिति का आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। गुरु आपके रिश्तों, करियर, शिक्षा और सामाजिक जीवन में स्थिरता भी ला सकता है और इन्हें अस्थिर भी बना सकता है। कुंडली में गुरु की स्थिति जैसी होगी इसका प्रभाव भी जीवन पर वैसा ही होगा। वहीं, जब गुरु की महादशा होती है तो आपके जीवन में जबरदस्त बदलाव आ सकते हैं। कुछ राशियों के लिए तो गुरु की 16 साल की महादशा बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये राशियां और गुरु की महादशा के फल के बारे में।
गुरु की महादशा का फल
गुरु ग्रह की महादशा का समयकाल 16 वर्ष होता है। इन 16 सालों के दौरान गुरु आपके दांपत्य जीवन, भाग्य, आर्थिक पक्ष, शिक्षा और रिश्तों को प्रभावित तो करते हैं साथ ही आपकी सेहत पर भी इनका गहरा असर देखने को मिलता है। जीवन के इन पक्षों के अलावा राजनीति, आध्यात्मिकता पर भी गुरु का प्रभाव पड़ता है।
गुरु की महादशा का शुभ फल
कुंडली मं गुरु ग्रह अगर शुभ हो तो महादशा के दौरान भी ये शुभ फल देता है। अगर गुरु की महादशा का फल शुभ हो तो व्यक्ति को करियर के क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलती है। शिक्षा क्षेत्र में ऊंचाइयां प्राप्त होती हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आप सफल होते हैं। गुरु की महादशा में व्यक्ति धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ता है। पारिवारिक जीवन में खुशियां आती हैं और विवाह के योग बनते हैं। इसके साथ ही सेहत में भी बेहतरीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। महादशा के दौरान व्यक्ति को गुरु रंक से राजा बना सकते हैं और धन-दौलत से तिजोरी भर सकते हैं। मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है और भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देता है।
गुरु की महादशा का अशुभ फल
अगर गुरु की महादशा आपके लिए शुभ फलदायी नहीं है तो कई परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। उदर से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं बार-बार परेशान कर सकती हैं। पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है। वहीं पारिवारिक जीवन में भी व्यक्ति को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। गुरु की अशुभ महादशा के दौरान तलाक होने की भी आशंका भी रहती है और विवाह में भी देरी होती है। करियर के क्षेत्र में चुनौतियां गुरु की खराब स्थिति में आ सकती है। गुरुजनों और पिता के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं।
किन राशियों के लिए गुरु की महादशा होती है शुभ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु की राशियों धनु और मीन के साथ ही मेष, वृश्चिक, कर्क राशि के जातकों के लिए भी गुरु की महादशा शुभ साबित हो सकती है। इन राशियों को गुरु की महादशा के दौरान अनुकूल परिणाम ही अधिक मिलते हैं और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
