लाहौरी गेट में नकली सिगरेट का बड़ा भंडाफोड़, 3.50 लाख से अधिक सिगरेट स्टिक बरामद, दाे गिरफ्तार

0
4642d5321871b32c48303d288d206a42

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तरी जिले के लाहौरी गेट इलाके में जिले की डीआईयू टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ठिकानों से करीब 3.50 लाख नकली सिगरेट स्टिक बरामद की हैं। पुलिस टीम ने इस संबंध में दो आरोपित रामजीत उर्फ विजय और अंकित को मौके से ही गिरफ्तार किया। यह लोग नामी ब्रांड—गोल्ड फ्लेक, मार्लबोरो, मैनचेस्टर, बेंसन एंड हेजेस, फोर स्क्वॉयर, कैवेंडर्स और अमेरिकन टोबैको की नकली सिगरेट को असली बताकर बेच रहे थे। उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने रविवार सुबह बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसआई देवेंद्र अंटिल और एसआई प्रभास कुमार की टीम ने कई दिनों तक सादी वर्दी में रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई। खुफिया जानकारी की पुष्टि के बाद पुलिस ने कुचा शिव मंदिर, नया बांस स्थित दो घरों में पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध स्टॉक जब्त किया। पुलिस ने मौके से 10 से अधिक बोरियों में पैक हजारों स्टिक बरामद कीं। जिनमें गोल्ड फ्लेक की 24,800, मार्लबोरो की 1,02,000 और मैनचेस्टर यू.के. की 70,000 स्टिक शामिल हैं। छापेमारी के दौरान फोर स्क्वॉयर, बेंसन एंड हेजेस, कैवेंडर्स, ऐसा लाइट, पेरिस, विन, मोंड एप्पल, डीजे रम ब्लैक, पाइन और गोदाम ग्राम जैसी ब्रांडिंग वाले नकली पैकेट भी पुलिस को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *